Welcome To Brahman Swarnkar
ब्राह्मण स्वर्णकार की वेबसाइट में आपका स्वागत् है ।इस पोर्टल में पारिवारिक निर्देशिका (0nline directory )समाज जनगणना (census) समाज के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण Live telicast ,E- library,Advance search ,रक्तदान दाताओ की सूचि तथा आपके भेजी हुवी रचनाओ को आपके आलेख में प्रस्तुत किया जाएगा . इसमे शोक सँदेश की सुचना वेबसाइट के साथ-साथ आपके मोबाइल पर भी दी जायगी . इस वेबसाईट के माध्यम से हम आपको समाज के इतिहास, संस्कृति, उत्पत्ति, विस्तार, गौत्र, वंशावली, रीति - रिवाज़, आस्था, मान्यताएं, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सैनानी, ऐतिहासिक कार्य, धार्मिक - शिक्षण - सांस्कृतिक संस्थान, सामाजिक - आर्थिक - राजनैतिक स्थिति, व्यवसाय, संस्थाएं, सभाएं एवं उन विभुतियों का परिचय करा रहे हैं जिनके सद्कर्मों से हमारा समाज गौरवान्वित हुआ एवम् हो रहा है । साथ ही विवाह संबंध के लिए जीवनसाथी खोज़ने की सुविधा, समाज में हो रही विभिन्न गतिविधियों के समाचार एवं बहुत कुछ आप तक पहुंचाने का एक प्रयास इस वेबसाईट के माध्यम से कर रहे हैं । ताकि आप समाज को अधिक निकटता से जान-पहचान सकें । समाज के इस आधुनिक महायज्ञ में आप भी हमें अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते रहे । इसी आशा और विशवास के साथ आप और हम इसी तरह ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की वेबसाईट portal के माध्यम से आपस में जुड़े रहे ।