Latest News
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा, जयपुर द्वारा जयपुर समाज की परिवार निर्देशिका-2021 का विमोचन
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा, जयपुर द्वारा बहुप्रतीक्षित जयपुर समाज की परिवार निर्देशिका-2021 का आकर्षक रंग-रूप और कई जानकारियों के साथ दिनांक - 5 सितंबर, 2021, रविवार को विधिवत विमोचन कार्यक्रम 'स्वर्णकार सेवा सदन' पुलिस अकादमी के सामने, आर. पी. ए. रोड़ स्वर्णकार कॉलोनी, जयपुर पर सांय-4:00 बजे से आयोजित किया गया।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान दौलतराम महेचा (अध्यक्ष)
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र कुमार सोनी (IAS) रहे एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान विजय कुमार सोनी (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, जयपुर मेट्रो), डॉ नीलिमा हेमकार (सीनियर प्रोफेसर SMS मेडिकल कॉलेज) एवं श्रीमान प्रेमरतन बाड़मेरा (संगठन प्रचार मंत्री)
अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन से कि गई इसके पश्चात कुमारी भव्या जसमतिया पुत्री श्री पुष्पेंद्र जसमतिया द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत सभा जयपुर के कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा आगंतुक मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर समाज की परिवार निर्देशिका 2021 का विधिवत विमोचन किया गया। इसके पश्चात आगंतुक मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने समाज के समक्ष अपने विचार प्रकट किए और पंचायत सभा द्वारा परिवार निर्देशिका को तैयार करने की बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दौलत राम जी महेचा ने पधारे हुए सभी अतिथियों और समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया एवं अंत में पंचायत सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार काला ने आगंतुक सभी महानुभावों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन उपमंत्री विशाल हेमकार ने किया।